
संवाददाताः फरीदुद्दीन फरीद
चंदौली। धीना थाना के सिलौटा चकियवा गांव में रविवार को पोल्ट्री फार्म में लगे इनवर्टर के करेंट की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। बालक अपने पिता के साथ मुर्गियों को चारा डालने के लिए पोल्ट्री फार्म में गया था। परिजनों ने मृत बालक का अंतिम संस्कार गुरैनी घाट पर कर दिया।
गोवर्धन यादव का गांव के बाहर पोल्ट्री फार्म है। वे रविवार को पोल्टी फार्म में मुर्गियों को चारा डालने के लिए गया था। उनके साथ उनका नौ वर्षीय पुत्र प्रियांशु यादव भी पीछे-पीछे चला गया। गोवर्धन मुर्गियों को चारा डालने लगे। इसी दौरान किसी तरह बालक ने इनवर्टर को छू लिया। इनवर्टर में करेंट उतर रहा था। इसकी चपेट में आने से वह जमीन पर मूर्छित होकर गिर पड़ा। पिता मुर्गियों को चारा डालकर वापस लौटे तो देखा कि प्रियांशु जमीन पर पड़ा था। परिजन बालक को लेकर कमालपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। गोवर्धन के दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र प्रियांशु व छोटा पुत्र शिवम पांच वर्ष का है। प्रियांशु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।