
चंदौली। पुलिस ने सैयदराजा स्टेट बैंक शाखा के समीप पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों के गैंग के एक और सदस्य को बुधवार को दुधारी पुलिया के पास गिरफ्तार किया। उसके पास से 20 हजार से अधिक नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया।

पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कांड का आरोपित बिहार प्रांत के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना के खमदौरा गांव निवासी राहुल कुमार सिंह दुधारी पुलिया के पास मौजूद है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाल शेषधर पांडेय हमराहियों के साथ पहुंचकर धर-दबोचा। कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की गई। आरोपित ने बताया कि लूट के दिन वह अपने दो साथियों अनिल व पवन के साथ नौबतपुर में मौजूद था। जब पेट्रोल पंप कर्मी रुपये लेकर पंप से चले तो सैयदराजा तक उनके पीछे लगा रहा। उनके बैंक पहुंचने के बाद वहां मौजूद अपने दो साथियों को उनकी पहचान कराई। इसके बाद बदमाश पंप कर्मी को गोली मारकर साढ़े तेरह लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। पुलिस पहले ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित के पास से 20,500 रुपये नकदी, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।