
चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या दो से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनके पास से आर्मी का एक पार्सल पैकेट मिला, जिसे शातिरों ने प्रयागराज स्टेशन से चोरी किया था। यह जानकारी मिलले की जीआरपी के कान खड़े हो गए। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं। जबकि आरपीएफ ने प्रयागराज मिलिट्री को मामले की जानकारी दे दी है। दोनों आरोपित मुगलसराय के कसाब महाल के रहने वाले हैं।
सेना का पार्सल प्रयागराज से गौहाटी के लिए जाना था। लेकिन प्रयागराज से ही चोरी गया था। आरपीएफ के अनुसार दोनों शातिर अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से डीडीयू जंक्शन के यार्ड में उतरे थे और चोरी से निकलने की फिराक में थे। लेकिन गस्त कर रहे जवानों ने इन्हें पकड़ लिया। खुफिया एजेंसियां भी इन दोनों से पूछताछ में जुटी हुई हैं। साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस को भी मामले की सूचना भेज दी गई है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध इमरान खां और अमीर राजा कसाब महाल मुगलसराय के रहने वाले हैं। इन दोनों के आतंकी कनेक्शन का भी अंदेशा जताया जा रहा है। कारण जून 2020 में एनआईए और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मुगलसराय से ही आईएसआई एजेंट राशिद को गिरफ्तार किया था। उसपर सेना से जुडे़ महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो और अन्य जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप थे।