
चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने अपने फेसबुक पेज पर विवादित पोस्ट डाला है। जिसे लेकर सैयदराजा विधान सभा में माहौल एक बार फिर गरमा गया है। लाठियों की फोटो लगाकर लिखा है कि मतगणना के दिन जरूरत पड़ सकती है तेल पिलाकर रख लीजिए। इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी तेज हो गई हैै।
विधान सभा चुनाव में सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों के समर्थक भी जब तब आपस में उलझते रहे। कई दफा मारपीट की नौबत भी आई। जैसे-तैसे मतदान बीता। अब मतगणना पर लोगों की नजर टिकी है। ऐसे में पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर माहौल को एक बार फिर गरमा दिया है। पोस्ट के बाबत पूर्व विधायक का कहना है कि मतगणना के दिन कोई गड़बड़ी न हो इसलिए कार्यकर्ताओं को सतर्क किया है। उम्मीद यही है कि मतणना निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न होगी।