
वाराणसी। अस्सीघाट पर शनिवार की शाम एक चाय विक्रेता की रैदासी पर्यटकों ने चप्पलों से पिटाई कर दी। बात कहासुनी से शुरु हुई और मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई, पर लोगों को तुरंत समझ नहीं आया कि मामला है क्या। कुछ मिनटों बाद जल पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। पर तब तक पूरे कांड का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मौक पर मौजूद लोगों के अनुसार, रैदासी पर्यटकों का एक जत्था नाव से अस्सी घाट पहुंचा। चाय के दाम को लेकर उनकी चाय विक्रेता से कहासुनी हो गई। बहसबाजी देखते ही देखते तनातनी में बदल गई। एक पर्यटक ने चाय विक्रेता को धक्का दे दिया। इस पर चाय विक्रेता आक्रोशित हो उठा और उसे मारने के लिए आगे बढ़ा। घाट पर मौजूद अन्य चाय विक्रेता भी उसके समर्थन में आगे आए।
आक्रोशित पर्यटकों ने चाय विक्रेता को दबोच लिया और लात-घूंसे व जूतों-चप्पलों से पिटाई कर दी। करीब 10-15 मिनट तक हंगामा चला। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर पर्यटकों को रवाना किया। मारपीट में चाय विक्रेता को चोटें भी आईं हैं। बता दें एक दिन पहले ही अस्सी घाट पर कुछ स्कूली छात्राओं का सिगरेट पीते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।