
चंदौली। इसे कहते हैं मुस्तैदी। धीना थाना के महुंजी गांव के समीप शनिवार की रात बुलेट सवार बदमाशों ने वाराणसी निवासी नमकीन व्यवसायी को तमंचे से आतंकित कर 1.35 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के चंद घंटों के अंदर ही बदमाशों को वीरासराय गांव के पास से दबोच लिया। लुटेरों के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
वाराणसी के पांडेयपुर के लालपुर मोहल्ला निवासी व्यापारी कमलेश कुमार गुप्ता जमानियां में नमकीन की सप्लाई कर शनिवार की रात मैजिक वाहन से वाराणसी लौट रहे थे। महुंजी गांव के पास दो बदमाशों ने अपनी बुलेट वाहन के आगे खड़ीकर मैजिक को रोक दिया। इसके बाद तमंचे से आतंकित कर बोरे में रखे 1.35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। व्यापारी ने तत्काल इसकी सूचना फोनकर पुलिस को दी। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। भुक्तभोगी ने बताया कि बदमाश वीरासराय गांव की तरफ भागे हैं। इस पर पुलिस ने सूचना तंत्र व सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं। पुलिस ने जगह-जगह घेरेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इससे लुटेरों को भागने के लिए समय नहीं मिला। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि शातिर लुटेरे वीरासराय गांव के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीमों ने सटीक लोकेशन की घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। लुटेरों की पहचान धीना थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी अभय कुमार सिंह व बहोरा चंदेल के रहने वाले राजीव रंजन सिंह के रूप में हुई है। बदमाशों की तलाशी लेने पर लूटे गए रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने नमकीन व्यापारी को बुलाकर पहचान कराई। व्यापारी ने अपने पैसे व लुटेरों को पहचान लिया। आरोपितों से भी पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि व्यापारी की रेकी कर रहे थे। उन्हें पहले से पता था कि उसके पास पैसे है। इस पर पहले से ही सड़क पर बाइक खड़ी कर इंतजार करने लगे। लूट को अंजाम देने के बाद वीरासराय में रुककर भागने के मौके का इंतजार करने लगे, क्योंकि घटना के बाद गांव के लोग भी सड़क पर आ गए थे। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति, मधुसूदन राय, सुग्रीव गुप्ता, ओमप्रकाश यादव आदि शाामिल रहे।