
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के काली महाल स्थित संजय गुप्ता के दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर शातिर चोरों ने मंगलवार की रात नकदी समेत 25 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं कसाब महाल में घर के बाहर खड़ी बाइक भी उड़ा दी। नगर में एक ही रात में चोरी की दो घटनाओं से लोग सशंकित हैं। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी रही।
संजय गुप्ता की काली महाल में दुकान है। मंगलवार की शाम दुकान बंदकर घर चले गए थे। देर रात चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने दुकान के अंदर रखा माल व गल्ले में रखे लगभग डेढ़ हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार के अनुसार चोर लगभग 25 हजार का माल उठा ले गए। दुकानदार बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का सामान अस्त-व्यस्त व पीछे का दरवाजा टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। दूसरी घटना कसाब महाल इलाके की है। यहां घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक चोरों ने चुरा ली। वाहन स्वामी मोहम्मद आरिफ की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी रही।
व्यापारी नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल चोरी की घटना के बाद पीड़ित व्यापारी से मिले। नगर में एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस को आड़े हाथ लिया। कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो व्यापार मंडल आंदोलन को बाध्य होगा।