
चंदौली। चंदौली जिले की छह ग्राम पंचायतों में रविवार को पंचायत के विभिन्न पदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 73.20 प्रतिशत मतदाताओं ने बूथों तक पहुंचकर वोट डाले। प्रत्याशियों की मौत के चलते इन ग्राम पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। आयोग के निर्देश पर नौ मई को मतदान की तिथि निर्धारित की गई थी। 11 मई को मतगणना कराई जाएगी।
सदर ब्लाक के हथियानी, नियामताबाद के महाबलपुर, सकलडीहा के सराय पकवान, नौगढ़ के शमशेरपुर व परसहवां और चहनियां के खंडवारी ग्राम पंचायत में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। मतदाताओं में चुनाव को लेकर रूझान दिखा। हथियानी में 80.01 फीसद मतदान हुआ। इसी प्रकार सराय पकवान में 74.40, खंडवारी में 69 फीसद, नौगढ़ के शमशेरपुर में 81.30 व परसहवां में 76 फीसद और महाबलपुर में सबसे कम 58 फीसद वोट पड़े। चुनाव को लेकर गहमागहमी देखने को मिली। बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। हालांकि अधिकारियों की टीम ने चक्रमण कर हालात का जायजा लिया। वहीं पीठासीन अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को बूथों पर कोविड प्रोटोकाल का हर हाल में पालन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिले में कहीं से भी हिंसा अथवा झड़प की सूचना नहीं मिली। शमशेरपुर बूथ पर एडीएम अतुल कुमार व एएसपी अनिल कुमार पहुंचे। इस दौरान मतदान का जायजा लिया। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।