
वाराणसी। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहूजा संग सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद दोनों माता अन्नपूर्णा दरबार में मत्था टेकने गए। मंदिर में जैसे ही दर्शनार्थियों ने गोविंदा को देखा, तो सेल्फी और फोटो लेने की भीड़ लग गई
काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन के बाद गोविंदा ने पत्नी संग धाम का भ्रमण किया। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें अंगवस्त्रम भेंटकर के सम्मानित किया गया। गोविंदा ने माता अन्नपूर्णा मंदिर में भी मत्था टेका और आरती उतारी। मंदिर के महंत की ओर से उन्हें चुनरी और माता का चित्र भेंट मे मिला।
गोविंदा ने अपने फैंस का भी दिल रखा और साथ में सेल्फी भी ली। बता दें ये गोविंदा का निजी वाराणसी दौरा है। इसके पहले भी समय समय पर गोविंदा बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सिंगर हंसराज रघुवंशी, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, पंचायत के रघुबीर यादव भी बाबा के दर्शन को पहुंचे थे