
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को वाराणसी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसी कार्यक्रम के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व सीएम चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को हाथ पकड़ कर मनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल मुगलसराय विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से आहट रामकिशुन यादव ने अखिलेश से मिलकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि मेरे साथ काफी गलत हुआ है। इस दौरान वहां सपा के महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद थे पूर्व सांसद ने रामगोपाल के पैर भी छुए। अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए पूर्व सांसद का हाथ पकड़ लिया और उन्हें समझाते और मनाते नजर आए।