fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के लिए अगले ढाई घंटे पड़ेंगे भारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

चंदौली। बारिश जिलेवासियों के लिए पहले ही आफत बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग से एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। मौसम केंद्र लखनऊ की ओर से जारी अल्प अवधि पूर्वानुमान के अनुसार जिले के कुछ हिस्सों में रात साढ़े दस बजे तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।
चंदौली में बारिश से भारी नुकसान
चंदौली में बारिश ने खूब कहर बरपाया है। कच्चे मकान गिरने से अब तक दो ही मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन लोग घायल भी हो चुके हैं। कई गरीबों का आशियाना बारिश की भेंट चढ़ चुका है। मौसम विभाग ने आगामी नौ अक्तूबर तक बरसात की भविष्यवाणी की है। लिहाजा जनपदवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि आज रात साढ़े दस बजे तक बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाई सतर्क रहें।

Back to top button