fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: अखिलेश यादव की चुनावी सभा में समर्थक हुए बेकाबू, मची अफरा-तफरी, युवकों ने सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डालीं, पुलिस के छूट गए पसीने

चंदौली। मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज में शुक्रवार को अखिलेश की जनसभा के दौरान भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। उत्साही समर्थकों ने बैरिकेडिंग और कुर्सियां तोड़ दीं। कई कार्यकर्ता सुरक्षा घेरे को फांदकर मंच के समीप पहुंच गए। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस को उन्हें काबू करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

कार्यक्रम स्थल पर दोपहर से दी समर्थक जुटने लगे थे। काफी संख्या में समर्थक बैरिकेडिंग के समीप इकट्ठा हो गए थे। इससे बैरिकेडिंग टूटने का खतरा पहले से ही था। सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कई बार उनसे पीछे हटने की अपील की, लेकिन कार्यकर्ता वहीं जमे रहे। अखिलेश यादव निर्धारित से लगभग पौने दो घंटे विलंब से कार्यक्रम में पहुंचे। जैसे ही उनका हेलीकाप्टर ग्राउंड पर पहुंचा, सपाई बेकाबू हो गए। उन्होंने दबाव देकर बैरिकेडिंग तोड़ दी। इससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस रंगरूटों को काफी मशक्कत कर कार्यकर्ताओं को जाली के दूसरी तरफ रोकना पड़ा। इसमें भी कई कार्यकर्ता जाली फांदकर मंच के समीप तक पहुंच गए। महिला अनुदेशक व शिक्षामित्रों ने किसी तरह खुद को निकाला। अंततः एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने डांटकर कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया। आयोजकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। युवकों ने सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डालीं।

Back to top button