fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पैसे लेकर गायब हो गए थे गुरुजी, वाराणसी में कोचिंग पढ़ाते मिले तो छात्रों ने धर दबोचा, पकड़कर ले आए अलीनगर थाना

चंदौली। अलीनगर में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले सोनभद्र निवासी एक शिक्षक एक दर्जन छात्रों से व्यक्तिगत कार्यों के लिए तकरीबन 50 हजार रुपये लेकर अचानक गायब हो गए। छात्र जब भी उनसे पैसे लौटाने को कहते तो कोई बहाना बनाकर टाल देते। पढ़ाने भी नहीं आ रहे थे। इसी बीच छात्रों को पता चला कि कोचिंग टीचर वाराणसी में किसी कोचिंग में पढ़ा रहे हैं। बुधवार को सभी छात्र गोल बनाकर पहुंचे और कोचिंग से ही शिक्षक को धर दबोचा और अपने साथ लेकर अलीनगर थाना आए। यहां पुलिस के सामने शिक्षक ने छात्रों से पैसे लेने की बात स्वीकार की। कहा कि कुछ मोहलत मिलने पर वह पैसे वापस कर देंगे। लेकिन युवक तत्काल पैस वापस कराने की मांग पर अड़ गए। काफी देर तक पंचायत हुई। अंत में पुलिस के कहने पर छात्रों ने पैसे वापस करने के लिए शिक्षक को कुछ दिन की मोहलत दे दी।
सोनभद्र जनपद निवासी सुनील कुमार किराए पर कमरा लेकर पड़ाव रहते हैं। अलीनगर में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते थे। दो महीने में एक दर्जन छात्रों से व्यक्तिगत कार्यों के लिए 50 हजार रुपये लिए। किसी से लोन का पैसा जमा करने के नाम पर तो किसी से मां के इलाज की बात कहकर रुपये ले लिए। इसके बाद अचानक गायब हो गए। पढ़ाने भी नहीं आ रहे थे। छात्रों ने मोबाइल के जरिए संपर्क साधा और पैसे वापस करने की बात कही तो टाल मटोल करते रहे। इसी बीच छात्रों को पता चला कि वाराणसी में कोचिंग पढ़ा रहे हैं। बुधवार को भुक्तभोगी छात्र वाराणसी पहुंचे और टीचर को पकड़कर अलीनगर थाने ले आए।

Back to top button