fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलावाराणसी

अग्निपथ के विरोध में वाराणसी में युवाओं ने काटा बवाल, रोडवेज बसों व निजी वाहनों में तोड़फोड़, कैंट स्टेशन पर टायर जलाकर लगाई आग

वाराणसी। अग्निपथ योजना के विरोध में शहर-शहर बवाल मचा है। बिहार सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में शुरू हुई आंदोलन की चिंगारी वाराणसी तक पहुंच गई। शुक्रवार को वाराणसी में भी युवाओं ने जमकर बवाल काटा। कैंट रोडवेज बस डिपो की बसों के साथ ही चौकाघाट से अलईपुर वाराणसी सिटी स्टेशन तक बसों व निजी वाहनों में तोड़फोड़ की। वहीं लहरतारा डीआरएम आफिस के बाहर भी तोड़फोड़ और उपद्रव किया। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ के समीप रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर आग लगा दी। उपद्रवियों पर काबू पाने में प्रशासन को तीन घंटे लग गए।

अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में आंदोलन काफी उग्र हो गया है। उपद्रवियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। वहीं अन्य स्थानों पर भी जमकर बवाल जारी है। इसकी आंच वाराणसी तक पहुंच गई। शुक्रवार की सुबह काफी संख्या में युवा पहुंचे और कैंट रेलवे स्टेशन, बस डिपो, चौकाघाट से अलईपुर सिटी स्टेशन तक जीटी रोड पर जमकर बवाल काटा। कई बसों व वाहनों पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। वहीं रेलवे ट्रैक पर भी आग लगा दी। आरपीएफ जवानों ने उग्र छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। वहीं प्रशासन को उपद्रवियों को काबू में करने में घंटों समय लगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि हालात को काबू में कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे फुजेट के माध्यम से उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का कहना रहा कि आक्रोशित छात्रों को समझाया जाएगा। वहीं उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Back to top button