
चंदौली। आक्सीजन उत्पादन के मामले में जिले के सरकार स्वास्थ्य केंद्र आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। सोमवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में 400 एलपीएम का प्रति मिनट 500 लीटर आक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट का मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और एमएलसी अरविंद शर्मा ने उद्घाटन किया। इससे 80 बेड तक पाइपलाइन के जरिए निर्बाध रूप से आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। दरअसल मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की पहल पर वाराणसी के दो उद्यमी गौतम चाौधरी व विपिन अग्रवाल ने 400 एलपीएम क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट तैयार कर दिया। इसके लिए बाहर से मशीनें मंगवाईं। वहीं स्थानीय स्तर पर कंप्रेशर आदि का जुगाड़ कर एक पखवारे में आक्सीजन प्लांट बनाकर तैयार करा दिया। इंजीनियरों की टीम ने रविवार को इसे फाउंडेशन पर स्थापित किया। वहीं पाइपलाइन से जोड़कर टेस्टिंग भी की गई थी। जिला अस्पताल को एल-टू चिकित्सालय बनाया गया है। यहां आक्सीजन की कमी के चलते कोरोना के गंभी मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। सोमवार को जनपद दौरे पर पहुंचे एमएलसी व कमिश्नर ने प्लांट का अवलोकन किया और इसका शुभारंभ भी किया। प्लांट लगने के बाद अस्पताल आक्सीजन के मामले में अब आत्मनिर्भर बन गया है।