
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेल कालोनियों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं ने रेल कर्मचारियों को भयभीत कर दिया है। चोरों ने बुधवार की रात शास्त्री कालोनी में रेल कर्मचारी का सरकारी आवास खंगाल डाला। 50 हजार नकदी सहित तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य का आभूषण लेकर चंपत हो गए। भुक्तभोगी ने कोतवाली में लिखित तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कामेश्वर नाथ तिवारी रेलवे के सिग्नल विभाग में कार्यरत हैं। शास्त्री कालोनी के आवास संख्या 903 में रहते हैं। विगत नौ फरवरी को अपने भतीजे की शादी में शामिल होने सपरिवार अपने गांव देवरिया जिले के नोनापार गए हुए थे। बुधवार की रात वापस लौटे तो कमरे में बिखरा सामान देखकर सन्न रह गए। चोर खिड़की तोड़ भीतर घुसे और पूरा घर खंगाल डाला। आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार नकदी सहित सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। रेल कालोनी में एक माह के भीतर चोरी की तीसरी घटना है। पुलिस की सुस्ती से लोगों में आक्रोश है।