fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः इस भाजपा नेत्री ने चकिया विधान सभा से टिकट के लिए ठोकी तगड़ी दावेदारी

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। विधान सभा चुनाव की सुगबुगाहट मिलते ही विधायकी लड़के के इच्छुक नेताओं ने टिकट मांगना शुरू कर दिया है। चंदौली की बात करें तो यहां उन सीटों पर भी टिकट के दावेदारों की लंबी लिस्ट है जहां बीजेपी विधायक हैं। कारण साफ है। पार्टी ऐसे विधायकों के टिकट काटने में जरा भी संकोच नहीं करेगी जिनकी लोकप्रियता क्षेत्र में घटी है। भाजपा के नजरिए से देखें तो चकिया विधान सभा सीट पर भी बदलाव की चर्चा जोरों पर है। कई नेता हैं जो यहां से टिकट मांग रहे हैं। नौगढ़ की ग्राम प्रधान नीलम ओहरी ने भी टिकट के लिए आपनी दावेदारी ठोक दी है।

पिछड़ा वर्ग से आते हैं नीलम ओहरी के पति
नीलम ओहरी का दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है क्यों कि इनके पति और भाजपा नेता दीपक गुप्ता पिछड़ा वर्ग से आते हैं। लिहाजा दोनों वर्गों में इनकी अच्छी पैठ है। नीलम ओहरी के पति दीपक गुप्ता सीआईएसफ के जवान भी थे लेकिन समाज सेवा के चलते उन्होंने 5 साल बाद ही नौकरी छोड़ दी और लगातार बीजेपी में सक्रिय हैं। इनके पास वैश्य समाज, पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के मतों का रुझान है। नीलम ओहरी और दीपक गुप्ता का कहना है कि हमने भी पार्टी से टिकट मांगा है। बीजेपी उम्मीदवार बनाती है तो चकिया विधान सभा में एक बार फिर कमल खिलेगा।

Back to top button