fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

वाह विदायी हो तो ऐसी, चाहने वालों के साथ खूब थिरके सकलडीहा एसडीएम

चंदौली। वाह! किसी अधिकारी की ऐसी लोकप्रियता कम ही देखने और सुनने को मिलती है। सकलडीहा के चर्चित और तेज-तर्रार एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा को स्थानांतरण के बाद गाजे-बाजे के साथ विदायी दी गई। पूरा राजस्व विभाग और तहसील कार्यालय उनको विदा करने के लिए उमड़ पड़ा। अपने चहेते अधिकारी को विदा करते वक्त लोग दुखी थे तो एसडीएम ने खुद माहौल को हल्का किया और ढोलक की थाप पर खूब थिरके। आखिरी वक्त तक फरियादी उनके सामने हाथ जोड़े खड़े रहे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सकलडीहा एसडीएम के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय नेताओं की खूब आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि एसडीएम को भू-माफियाओं पर हाथ डालने की कीमत चुकानी पड़ी। बहरहाल स्थानांतरण के बाद मंगलवार को तहसीलकर्मियों ने अपने अधिकारी को शानदार विदायी दी। गाजे-बाजे के साथ उनको विदा किया। एसडीएम भी चाहने वालों के साथ थिरकने से खुद को रोक नहीं सके। विदायी संबोधन में कहा कि। तहसील के सभी अधिकारियों ने अपना काम बखूबी किया। मीडिया के लोगों ने जिन समस्याओं को हमतक पहुंचाया हमने उसके निस्तारण का प्रयास किया। हम कुछ करेंगे तो लोगों तक संदेश जाएगा। लोग हमारे पास आएंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान होगा। कहा कि हम अगर कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button