fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः बीडीसी उपचुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, सिकंदरपुर में स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी की चर्चा

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया विकासखंड के सिकंदरपुर व उतरौत सीटों पर होने वाले बीडीसी उपचुनाव में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। स्थानीय बनाम बाहरी की चर्चा भी तेज हो गई है। आगामी चार अगस्त को दोनों रिक्त सीटों के लिए वोट पड़ने हैं। सिकंदरपुर व उतरौत क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट जीते हुए प्रत्याशियों के इस्तीफा देने के बाद से खाली चल रही हैं।
सिकंदरपुर सीट से ग्राम सभा की नाज़नीन बानो तथा पिपरिया ग्राम निवासी डॉ नंदकिशोर सिंह प्रत्याशी के रूप में जोर आजमाइश कर रहे हैं। मतदाताओं का कहना है कि सिकंदरपुर सीट से इस्तीफा देने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य को हम सभी लोगों ने वोट देकर जिताया था। ब्लाक प्रमुख निधि से तमाम विकास कार्य कराए गए हैं इसके बावजूद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना किसी कारण इस्तीफा दे दिया गया, जिससे हम मतदाता अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एकाएक इस्तीफा देने के पीछे ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी हो सकती है। भारतीय जनता पार्टी के समर्थित ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव सहित भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा सिकंदरपुर की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर प्रचार किया जा रहा है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का दूसरा खेमा दूसरे प्रत्याशी के साथ खड़ा नजर आ रहा है। जिससे द्वंद की स्थिति लगातार बनी हुई है। आगामी चार अगस्त को मतदान और पांच को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।

Back to top button