fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली में तैनात दो दारोगाओं की मौत, महकमे में दौड़ी शोक की लहर

चंदौली। जिले में तैनात दो दारोगाओं की मौत हो गई। बीमार पड़ने पर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन से महकमे में शोक व्याप्त है।

बबुरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उनको वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया। वहीं क्यूआरटी में तैनात रामाश्रय प्रसाद (55) का भी निधन हो गया। उनकी तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रामाश्रय पहले सदर कोतवाली में तैनात थे। दो दारोगाओं की मौत से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

Back to top button