
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव में होली के दिन गोरखनाथ यादव की रिहायशी मड़ई में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक दर्जन बकरियां और एक दुधारू गाय की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गाय बुरी तरह झुलस गई। साथ ही, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
गोरखनाथ यादव अपने परिवार के साथ चार रिहायशी मड़इयों में रहते थे। इनमें से एक मड़ई में बकरियां, दूसरी में गाय, जबकि बाकी दो में परिवार का रहन-सहन था। होली के दिन जब पूरा गांव रंगों में सराबोर था, तभी अचानक उनके घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में मड़ई पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग को देखकर परिवार के सदस्य चीख-पुकार करने लगे, जिससे पड़ोसी मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों व पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी तब बढ़ गई जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर रोष प्रकट किया।