fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला की हुई शुरूआत, सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा दिखा अलर्ट

तरूण भार्गव

चंदौली। भगवान श्रीकृष्ण की बरही के उपलक्ष्य में चकिया नगर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला की शुरूआत गुरुवार को हुई। पहले दिन लतीफ शाह बाबा बनवारी दास की समाधि स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट दिखा।

 

मेला को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। लोग मेला का आनंद लेने के लिए पहुंचे। उधर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। नगर पंचायत ईओ एमलाल गौतम ने मेला में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि तीन दिन तक चलने वाले मेला में सभी जरूरी इंतजाम मुकम्मल होने चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन दिवसीय मेला के पहले दिन लतीफशाह की मजार पर मेला लगता है। इसके बाद चकिया नगर में दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तीसरे दिन मां काली मंदिर प्रांगण में कुश्ती दंगल व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। वहीं शाम के वक्त एसडीएम आवास परिसर में कजरी महोत्सव आयोजित किया जाता है। इसमें क्षेत्र के नामचीन लोकगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। कार्यक्रम देर रात तक चलता है।

fair

ठेला वालों को हटवाया, जाम से मिलेगी राहत

प्रशासन ने मेला के मद्देनजर अभियान चलाकर सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया। नगर के मोहम्मदाबाद में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले ठेले, खुमचे वालों को खदेड़ दिया गया। ताकि वाहन आसानी से आ जा सकें। सड़क किनारे पटरी व्यवसाइयों का कब्जा होने की वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है।

Back to top button