
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ गली स्थित ढूंढी राज गणेश मंदिर को हटाने की अटकलों के बाद शुक्रवार को अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने शुक्रवार को मंदिर के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने ढूंढी राज मंदिर को यथास्थान रखने की बात कहते हुए कहा कि भगवान प्रथमेश का स्थान यथावत रखकर शासन जीर्णोंद्वार का काम करें। अगर मंदिर अपने स्थान से हटा तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
महंत ने आगे कहा कि इस दौरान अगर कोई अनोहोनी हुई तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने आगे कहा कि मंदिर को इस स्थान रखकर जो भी विकास और जीर्णोद्वार का कार्य करना है करें। हम उसमें पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन अगर मंदिर अपने स्थान से हटा तो उसका विरोध करने से पीछे भी नहीं हटेंगे।
इस संबंध में ढूंढी राज मंदिर के महंत प्रवीण उपाध्याय का कहना है कि काशी वासियों ने भगवान गणेश के मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की इच्छा जाहिर की है, हम उसका समर्थन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन रास्ते को चौड़ा करने के लिए ढूंढी राज गणेश मंदिर को हटाने का प्रयास कर रहा है और चाहे कुछ भी हो जाए भगवान का मंदिर उस स्थान से नहीं हटने दिया जाएगा।