
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को चंदौली एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ने लंबे समय से पीआरपी वाहन चला रहे पीएसी, पुलिस और होमगार्ड चालकों का स्थानांतरण किया है। सभी कर्मचारियों को एक पीआरवी से दूसरे पीआरवी भेजा गया है। यह आदेश यूपी 112 चंदौली पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निणर्य के क्रम में जारी किया गया। निर्देश दिए गए हैं कि सभी कर्मचारी नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।
ये रही स्थानांतरण सूची