
वाराणसी। समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे हैं। बलिया और गाजीपुर में कार्यक्रम के बाद अखिलेश देर शाम वापस वाराणसी लौट आएं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
बाबतपुर एयरपोर्ट से अखिलेश यादव का काफिला सीधे संकटमोचन मंदिर के लिए रवाना हुआ। यहां दर्शन-पूजन के बाद वह भेलूपुर के जवाहर नगर कॉलोनी मुडीकट्टा बाबा मंदिर के समीप स्वर्गीय विधायक प्रदीप बजाज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक प्रदीप बजाज का 72 वर्ष की आयु में 31 जनवरी को निधन हो गया था।
यहां से वापस लौटकर अखिलेश यादव रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। शुक्रवार सुबह 10 बजे अखिलेश यादव काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसी दिन सारनाथ में वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर बाद एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।