

सकलडीहा, केबल बदलने और पैनल के कार्य को लेकर सोमवार को भुपौली उपकेंद्र से जुड़े गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
जानकरी के अनुसार भुपौली स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पैनल में गबड़बड़ी की वजह से ट्रिपलिंग की समस्या बनी रहती थी। इस सबंध में विद्युत विभाग के एक्सईएन आशीष कुमार सिंह ने कहा कि विगत दिनों पैनल की वजह से ट्रिपलिंग की समस्य बनी रहती थी साथ ही बलुआ फीडर का केबल बॉक्स खराब हो गया है जिसको बदला जायेगा। कम क्षमता के केबल को बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। जिस कार्य को लेकर सोमवार प्रात: 11 बजे से दोपहर के 2 तक किया इस क्षेत्र विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। लाइनमैन विनोद यादव,दिलीप,विजय,एस.एस. ओ प्रदीप आदि विभागीय कर्मचारी कार्य मे जुटे रहे।