fbpx
ख़बरेंवाराणसी

PM Modi in kashi : भारत की विविधता की सबसे सुंदर तस्वीर है काशी, पीएम ने मंच से की विकास की बात, चंदौली समेत पूर्वांचल को दी 3900 करोड़ की सौगात

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी इसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ले में एक अलग विविधता बसती है और हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है। पीएम मोदी ने मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित किया। इसके पूर्व उन्होंने 3884 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने मंच से विकास की बात की। साथ ही काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख किया।

पीएम ने 1629.13 करोड़ की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाओ का उद्घाटन एवं 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं की नींव रखी। इसमें चंदौली के साहूपुरी में नए बिजली उपकेंद्र की स्थापना शामिल है। पीएम ने प्रदेश के दो लाख 70 हजार किसानों को 106 करोड़ की बोनस राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया। उन्होंने कहा कि लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के काम की शुरुआत हो रही है। इससे काशी के विकास को विस्तार मिलेगी। एयरपोर्ट के साथ 6 लेन की अंडरग्राउंड टनल बनने जा रही है। भदोही, गाजीपुर और जौनपुर के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो रहा है। भिखारीपुर फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से हो रही थी। पीएम ने भोजपुरी में कहा कि हमके खुशी हौ कि इहो मांग पूरा होए जात हौ।

उन्होंने कहा कि बनारस शहर और सारनाथ को जोड़ने को नया पुल बनने जा रहा है। ऐसे में सारनाथ जाने के लिए शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं होगी। कुछ माह में काम पूरे हो जाएंगे तो बनारस आना आसान होगा। रफ्तार भी बढ़ेगी और कारोबार भी बढ़ेगा। काशी में रोपवे का ट्रायल भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही बनारस दुनिया का चुनिंदा ऐसा शहर होगा, जहां ऐसी सुविधा होगी। वाराणसी में विकास का कोई काम होता है तो इसका पूरा लाभ पूर्वांचल के नौजवानों को मिलता है।

उन्होंने कहा कि हम लोग ओलंपिक का अगला आयोजन भारत में कराने में लगे हुए हैं। इसमें मेडल चमकाने को काशी के नौजवानों को अभी से लगना पड़ेगा। इसलिए बनारस में नया स्टेडियम और स्पोर्स्ट कांम्लेक्स बन गया है। वाराणसी के सैकड़ों खिलाड़ी वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं। भारत विकास और विरासत दोनों साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे अच्छा मॉडल काशी बन रही है। यहां गंगा जी का प्रवाह है और भारत की चेतना का प्रवाह है। भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है। काशी तमिल संगमम से एकता का सूत्र निरंतर मजबूत हो रहा है।

पीएम ने कहा कि काशी में एकता माल भी बनने जा रहा है। यहां भारत की विविधता के दर्शन होंगे। उन्होंने यूपी के विकास को सराहा। बोले, बीते सालों में यूपी ने अपना आर्थिक नक्शा और नजरिया भी बदला। यूपी अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं रहा। यह समार्थ्य और सिद्धियों की संकल्प भूमि बन रहा है। आजकल मेड इन इंडिया की गूंज हर तरफ है, भारत में बनी चीजें ग्लोबल ब्रांड बन रही है। आज यहां बहुत से उत्पादों को जीआई उत्पादों को प्रमाण पत्र मिला। यह सिर्फ जीआई टैग नहीं, बल्कि किसी जमीन की पहचान का प्रमाणपत्र है। यह बताता है कि यह चीज इसी मिट्टी की पैदाइश है।

उन्होंने कहा कि जहां जीआईओ टैग पहुंचता है वहां के बाजारों में बुलंदियों का रास्ता खुलता है। यूपी पूरे देश में जीआई टैग में नंबर वन है। हमारी कला, हुनर की तेजदी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बन रही है। वाराणसी और आसपास के जिलों में 30 से ज्यादा उत्पादों को जीआई टैग मिला है। बनारस का तलबा, शहनाई, दीवार की पेटिंग, लाल पेड़ा, तिरंगा बर्फी, ठंडाई, हर चीज को मिला है पहचान का नया पासपोर्ट जीआई टैग। कहा कि यूपी की मिट्टी की खुशबू सिर्फ हवा में नहीं, वह सरहदों के पार जाएगी। जो काशी में धधकता है वह भारत की आत्मा में भी धधकता रहता है। हमें काशी को निरंतर सशक्त बनाए रखना है। पीएम ने नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपना भाषण समाप्त किया।

Back to top button