fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के इस गांव में बीमारी का कहर, 12 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण

चंदौली। चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के तलासपुर गांव पर बीमारी का कहर टूटा है। पिछले 10 दिन में 12 लोगों की मौत से ग्रामीण दहशत में हैं। सर्दी, जुकाम, खांसी और बदन दर्द की शिकायत के बाद लोगों की स्थिति गंभीर होती गई और एक के बाद एक 12 लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि मरने वालों में अधिकांश बुजर्ग और अधेड़ हैं। यही नहीं अभी भी आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की खामोशी से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
बरहनी ब्लाक का तलासपुर गांव जिले के आखिरी छोर पर बसा है। यहां सर्दी, जुकाम, खांसी और बन दर्द जैसी शिकायत के बाद लोगों के मरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह बदस्तूर जारी है। लोग बीमारी को कोरोना मानकर भयभीत हैं। गांव में अब तक न तो जांच कराई गई ना ही किसी तरह की दवा का छिड़कावव ही किया गया है। जबकि गांव की शांति देवी 62 वर्ष, राजदुलार 56 वर्ष, श्रवण राजभर 60 वर्ष, पन्नालाल यादव 75 वर्ष, रघुपति गोंड 62 वर्ष, अतिउल्लाह खान 66 वर्ष, संतोष गुप्ता 50 वर्ष, राजेश गोंड 38 वर्ष, कुरैशा बेगम 70 वर्ष, राधाकृष्ण गुप्ता 85 वर्ष और सरताज 45 वर्ष की मौत हो चुकी है। ग्राम प्रधान कमलावती देवी का कहना है कि गांव में हो रही मौतों की जानकारी ब्लाक और बरहनी पीएचसी पर दी गई। लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग या अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।

Leave a Reply

Back to top button