fbpx
वाराणसी

अच्छी खबर : BHU ट्रॉमा सेंटर में 15 जनवरी से अब आयुष्मान कार्ड की दर पर होगा सभी मरीजों का इलाज

वाराणसी। BHU ट्रामा सेंटर में अब आयुष्मान कार्ड धारकों की दर पर ही सामान्य मरीजों का भी उपचार होगा। मरीजों को आयुष्मान कार्ड पर निर्धारित न्यूनतम शुल्क ही देना होगा। ट्रामा सेंटर के प्रभारी आचार्य प्रो सौरभ सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

प्रो. सिंह बताते हैं कि सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था लागू की है। इस कार्ड के माध्यम से उनका और उनके परिवार का पांच लाख रुपये तक का गंभीर रोगों का इलाज निर्धारित अस्पतालों में नि:शुल्क किया जाता है। कुछ गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री कोष से क्षेत्रीय विधायक, सांसद या जिलाधिकारी के अनुमोदन पत्र पर नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था है।

अभी तक सिर्फ केजीएमयू लखनऊ में थी यह सुविधा
इसी तरह ईएसआइसी द्वारा बीमाच्छादित कर्मचारियों की ईएसआइसी के अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा की जाती है। ट्रामा सेंटर में प्रत्येक आमजन के लिए उसी सरकारी दर पर उपचार की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए किसी के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। पहुंचने वाले प्रत्येक सामान्य मरीज को आपरेशन व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा अभी तक केवल केजीएमएयू लखनऊ में ही उपलब्ध है।

दंत, तंत्रिका, ऑर्थो समेत चार विभागों में यह सुविधा
बताया कि यह सुविधा ट्रामा के सभी चारों विभागों, अस्थि शल्य विभाग (आर्थो सर्जरी), तंत्रिका शल्य (न्यूरो सर्जरी), दंत शल्य (डेंटल सर्जरी) व प्लास्टिक सर्जरी में उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों के स्वजन को भुगतान के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन व मोबाइल ट्रांजेक्शन की भी व्यवस्था है। ऑपरेशन की सूची विभाग में सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। मरीजों के स्वजन को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद आपरेशन, प्रत्यारोपण का कृत्रिम अंग, बेड, दवा, मरीज का भोजन सब अस्पताल का जिम्मा होगा।

Back to top button