ख़बरेंजौनपुरराज्य/जिला

बाहुबली पूर्व सांसद की तलाश में दबिश दे रही पुलिस, पत्नी ने भर दिया पर्चा

 

जौनपुर। मऊ जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। लखनऊ पुलिस ने शनिवार को कालीकुत्ती स्थित उनके आवास सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की लेकिन धनंजय सिंह का कहीं पता नहीं चला। वहीं दूसरी तरफ बाहुबली माफिया की पत्नी श्रीकला ने शनिवार को ही सिकरारा ब्लाक के वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा भरा। प्रस्तावक एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
पूर्व सांसद की पत्नी के नामांकन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कलेक्ट्रेट गेट के बाहर उनके समर्थक डंटे रहे। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपित के तौर पर नाम सामने आने के बाद से धनंजय सिंह फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। हालांकि धनंजय सिंह ने पिछले महीने एक पुराने मामले में जमानत तोड़वाकर प्रयगराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। 31 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। इसके बाद से लखनऊ पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जबकि धनंजय सिंह एक बार फिर भूमिगत हो गए हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!