
वाराणसी। कोरोना संक्रमण काल के बीच राहतभरी खबर आई है। काशी हिन्दू विश्व विद्यालय स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि छह सितंबर निर्धारित की गई है। आनलाइन परीक्षा के लिए पूरे देश में दो सौ सेंटर बनाए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। परीक्षा नियंत्रक मनोज पांडेय ने बताया कि स्नातक के 23 और परास्नातक के 94 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आनलाइन होगी। जिस विषय में अधिक अभ्यर्थी होंगे उसके लिए आफलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।