
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भठवाडीह गांव के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने सोनभद्र निवासी डिलीवरी बाॅय को गोली मार पर रुपये लूट लिए और रात के अंधेरे में फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। बांह में गोली लगने से घायल डिलीवरी बाॅय को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सोनभद्र के बड़ागांव निवासी महेश केसरी चंदौली क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर मैजिक पिकअप से सामान पहुंचाने का काम करता है। बुधवार की रात वह सामान पहुंचाने के बाद वसूली से मिले पैसे लेकर वापस घर जा रहा था। उसके साथ खलासी के रूप में एक अन्य युवक भी था। भठवाड़ीह गांव के पास दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर मैजिक रोक दी। तमंचा दिखाकर पैसे की मांग की। डिलीवरी बाॅय ने जेब में रखे रुपये बदमाशों को दे दिए। लेकिन बदमाशों ने रुपये के भरा बैग छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर गोली मार दी जो डिलीवरी बाॅय की बांह को भेदते हुए निकल गई। बदमाशों ने खलासी को भी गोली मारी लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। रात के अंधेरे में गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महेश की स्थिति देख तत्काल पुलिस को सूचित करते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भेजवाया। लेकिन गोली लगने की वजह से खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था। डॉक्टरों ने महेश को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि बदमाशों ने मुंह बांध रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ कर रही है।