
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना आशियााना बनाने की चाहत लिए बैठे लोगों के लिए NDC ग्रुप मददगार साबित हो रहा है। अबतक सैकड़ों लोगों को आवास बनाने के लिए अच्छी जमीन उपलब्ध करा चुका है। कंपनी के इंपीरियल सिटी के नाम से चल रहे प्रोजेक्ट लोगों का सपना पूरा कर रहे हैं। कंपनी रायबरेली रोड और सुल्तानपुर रोड पर अच्छे लोकेशन पर जमीन परियोजनाएं संचालित हैं।
बिजली, सड़क और सीवर युक्त प्लाट
इंपीरियल सिटी और इंपीरियल पार्क सिटी में बिजली, चौड़ी सड़क और सीवर की सुविधा उपलब्ध है। अच्छी लोकेशन और भरोसे के चलते ही पूर्वांचल के तकरीबन हर जिले के सैकड़ों लोग एनडीसी ग्रुप से जुड़कर जमीन खरीद चुके हैं। कंपनी के निदेशक गाजीपुर के मूल निवासी किट्टू बताते हैं कि कंपनी निवेश और तत्काल आवास बनाकर रहने दोनों ही तरह की जमीन उपलब्ध करा रही है। लखनऊ में घर का सपना होगा अपना के सिद्धांत पर काम किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट Ndcgroup.in पर विजिट कर सकते हैं। या 9335225522 पर काल कर सकते हैं। एनडीसी ग्रुप लखनऊ की सबसे भरोसेमंद और तेजी से बढ़ती रियल स्टेट कंपनी है।