
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हरदहवा गांव निवासी तीन सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी 19 वर्षीय युवक को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी। पूर्वांचल टाइम्स की खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने फौरी कार्रवाई की और संदेश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुरुवार को राखी खरीदने तिवारीपुर कस्बा जा रहीं हरदहवा गांव निवासी तीन सगी बहनों के साथ गांव के ही युवक ने अपने साथियों के साथ मारपीट की। छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने ऐसा किया। एक युवती को इतनी चोट आई कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया। घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपी युवक मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। चंदौली मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी। ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि महिला सुरक्षा के प्रति जिला पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है और अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।