चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। पटना से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पटना से निकला था श्रद्धालुओं का जत्था
बिहार के पटना जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र के महुआटोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का एक जत्था टेंपो ट्रैवलर बस से मंगलवार शाम प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ था। करीब 4-5 घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद बस यूपी की सीमा में दाखिल हुई और अलीनगर थाना क्षेत्र में पहुंची। इसी दौरान बस चालक को झपकी आने लगी, जिस पर यात्रियों ने बस रोककर चाय पीने का सुझाव दिया।
चाय पीने के दौरान हुआ हादसा
बस चालक ने जंसो की मड़ई गांव के पास हाईवे के किनारे बस रोक दी, और श्रद्धालु चाय पीने के लिए उतरने लगे। तभी अचानक राजस्थान नंबर की एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने पीछे से बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस उछलकर हाईवे की सर्विस लेन पर पलट गई। उस समय कुछ श्रद्धालु बस के अंदर ही थे, जो टक्कर के बाद बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने संभाला मोर्चा
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और हाईवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सबसे पहले बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से कई एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और सभी घायलों को जिला अस्पताल चंदौली भेजा गया। हादसे में दो महिलाओं 35 वर्षीय प्रिया मोदी और 35 वर्षीय कविता की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक हिरासत में, जांच जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने भेज दिया। पीडीडीयू नगर के सीओ आशुतोष ने बताया कि अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि घायलों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।