
चंदौली। मुगलसराय की पूर्व विधायक व भाजपा नेता साधना सिंह ने एक दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर सफाई दी। उन्होंने वीडियो को पर्जी व एडिटेड बताते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उनकी छवि खराब करने के लिए उनके विरोधियों की साजिश है।
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को मेरे राजनीतिक विरोधियों ने 13 सेकेंड का फर्जी वीडियो जारी किया। वीडियो में जो चित्र दिखाया जा रहा है, वह 21 अक्टूबर 2023 को शिवपुर विधानसभा के उदयपुर ग्राम वाराणसी के जनसंपर्क का है। कुछ लोगों द्वारा एआई से फर्जी आडियो तैयार कर उस वीडियो से जोड़ा जा रहा है, जिससे मेरी छवि बदनाम हो और मेरी लोकप्रियता पर असर पड़े। कहा कि एक माननीय जी द्वारा, जो एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उनको इस तरह की बिना तथ्य जाने व सच्चाई की जानकारी किए बिना अपना बयान देने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महिला के प्रति ऐसा बयान व सोच निम्म मानसिकता की परिचय देती है।