चंदौली। सार्वजनिक अवकाश की तिथियों, सिविल बार एसोसिएसन व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रस्ताव के मद्देनजर जनपद न्यायालय में स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। पांच पर्वों पर छुट्टी रहेगी।
मकर संक्रांति पर 15 जनवरी, 9 फरवरी को मौनी अमावस्या, पांच अप्रैल को रमजान का अंतिम जुमा, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 8 अक्टूबर को छठ पूजा का अवकाश रहेगा। इन तिथियों पर न्यायालय व कार्यालय पूर्णतया बंद रहेंगे। इस बार होली रविवार को पड़ रही है। इस पर होली की छुट्टी 26 मार्च मंगलवार और दशहरा के दिन गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने की वजह से इसकी छुट्टी 15 नवंबर को होगी। जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ के आदेशानुसार अवकाश आदेश की प्रतियां संबंधित कार्यालयों को भेज दी गई हैं।