fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, निर्वाचन आयोग से आया नया फरमान

चंदौली। ठंड बढ़ने के साथ गंवई राजनीति भी गरमाने लगी है। निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। निर्वाचन कार्यालय को फरमान जारी करते हुए चुनाव कराने के लिए विभागों से कर्मचारियों की सूची मंगाने की बात कही है। निर्देशों पर फौरी अमल करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागाध्यक्षों को पत्र भेज दिया है। 22 जनवरी को नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। फरवरी माह में पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होने की पूरी संभावना है।
25 दिसंबर को ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। एडीओ पंचायतों को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है। बहरहाल निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कह दिया गया है। जिले में मतदान की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों ने विभागाध्यक्षों को इसके लिए पत्र भेज दिया है। आयोग फरवरी माह में अधिसूचना जारी कर मार्च या अप्रैल के मध्य में चुनाव करा सकता है। चंदौली की बात करें तो यहां मतदाताओं की संख्या 12 लाख 50 हजार है। विगत चुनाव में 912 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि आयोग ने कर्मचारियों की सूची तैयार करने कोे कहा है। जल्द ही कर्मचारियों का डाटा तैयार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button