fbpx
वाराणसी

रविदास जयंती के लिए सीरगोवर्धन में लंगर हॉल तैयार, 2 फरवरी से शुरु हो जाएगा बड़ा लंगर

वाराणसी। सीरगोवर्धन में संत रविदास जयंती की तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। 5 फरवरी को संत रविदास की जयंती पर होने वाले आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को सजाया जा रहा है। पंजाब से आए 15 सौ से अधिक सेवादारों ने तैयारियों की कमान संभाल ली है। जर्मन हैंगर पर बन रहे लंगर हॉल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

दो फरवरी से बड़ा लंगर शुरू होगा
संत रविदास की जन्मस्थली पर लंगर के लिए नमकीन और मिठाइयां बनने लगी हैं। दो फरवरी से बड़ा लंगर शुरू हो जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थायी पुलिस चौकी मंगलवार से सीर गोवर्धनपुर में खुल जाएगी। सीर गोवर्धनपुर पहुंचे सेवादारों की ड्यूटी पंडाल क्षेत्र, लंगर हॉल और मंदिर परिसर में लगा दी गई है। वहीं मेला क्षेत्र में दुकानें भी खुलने लगी हैं। झूला चरखी भी लग गई है।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
VIP मूवमेंट को देखते हुए मंदिर से सत्संग हॉल की तरफ जाने वाले मार्ग की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग ने पूरा करा दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पंडाल क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ आठ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दो फरवरी के बाद मेला क्षेत्र में फायर टीम तैनात की जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय की तरफ से डॉक्टरों का पैनल कर्मचारियों के साथ मेला क्षेत्र में बने बूथ पर तैनात रहेगा।

Back to top button