fbpx
राज्य/जिलावाराणसी

varanasi news: कैलाश सेवा आश्रम ट्रस्ट की नेक पहल, रोगियों में भोजन का वितरण

वाराणसी। स्वामी विवेकानंद की उक्ति नर सेवा ही नारायण सेवा है कि तर्ज पर कैलाश सेवा आश्रम ट्रस्ट ने वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में दूर दराज से आए रोगियों में भोजन का वितरण किया। भोजन पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
शिवाजी के नेतृत्व में भोजन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मरीजों को उपलब्ध कराए गए भोजन में रोटी ,सब्जी और मिठाई शामिल थी। शिवाजी ने कहा कि दूर दराज से आए रोगियों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती साफ, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्राप्त करने की होती है। कई रोगी ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती उनके लिए खाना उपलब्ध करवाना ज्यादा जरूरी होता है। कहा कि मरीज के साथ साथ उनके तीमारदार के बीच भी खाना वितरित किया गया।
कैलाश सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य मानव, मानवता और पर्यावरण के हित में सदैव कार्य करना है। विदित हो कि गांव में ट्रस्ट ने सैकड़ों ग्रामीणों को पर्यावरण हेतु जागरूक कर पौधा रोपण भी करवाया है।

Back to top button