चंदौली। आने वाले दिनों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने चार से आठ सितम्बर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 34.0 से 36.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा। मौसम में 91 से 98 फीसद नमी रहेगी। सामान्य से तेज गति से ज्यादातर पूरब- दक्षिण दिशा से हवा चलने की संभावना है।
आर्द्रता अधिक होने से फसलों में रोग व कीट का बढ़ेगा प्रकोप
कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्णमुरारी पांडेय ने बताया कि मौसम में नमी की वजह से धान व दलहनी फसलों में रोग और कीटों का प्रकोप बढ़ सकता है। ऐसे में किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि धान की फसल में झुलसा रोग की आशंका है। इस पर नियंत्रण के लिए किसान स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट 90 प्रतिशत, टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड 10 प्रतिशत, कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत, डब्लूपी 500 ग्राम को 400-500 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर स्प्रे करा दें। हालांकि ध्यान रखें, जब मौसम साफ हो तभी फसल पर कीटनाशक का प्रयोग करें। वरना बारिश के मौसम पर दवा धुल जाएगी। इससे इसका असर नहीं होगा।
गन्ना और अरहर पर भी खतरा
गन्ना की फसल में तना बेधक कीट लगने की आशंका है। इसके नियंत्रण के लिए क्यूनालफास 25 फीसी इसी, दो लीटर प्रति हेक्टर की दर से 700-800 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर छिड़काव कराएं। अरहर में पत्ती मोड़ने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफास 50 इसी 1.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
पशुओं में लगवाएं टीका, रोग से होगी सुरक्षा
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डाक्टर एसपी सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव का असर फसलों के साथ पशुओं पर भी होगा। पशु भी तमाम तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए पशुपालक पशुओं को आवश्यक टीके जरूर लगवाएं। वहीं उनकी सही ढंग से देखभाल करें।फसलों में छिड़काव के लिए कीटनाशक जांच-परखकर ही खरीदें।