
वाराणसी। नवनियुक्त जिलाधिकारी एस राज लिंगम देव दिवाली से पहले वाराणसी में कार्यभार संभालेंगे। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी एस राज लिंगम अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। ज्यादातर अंग्रेजी में संवाद करने वाले राज लिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुवली के निवासी हैं। वह बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। उन्होंने बी टेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इनकी गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। साफ-सुथरी छवि के कारण शासन ने उन्हें वाराणसी के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि इससे पहले 29 जुलाई को भी उनका ट्रांसफर डीएम वाराणसी के पद पर किया गया था लेकिन अगले ही दिन प्रदेश शासन ने इसमें बदलाव करते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को इसी पद पर बनाए रखा था इसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को यहीं पर मंडल आयुक्त नियुक्त कर जिला अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी।
2009 बैच के आइएएस अधिकारी एस. राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तेनकाशी जिले के निवासी है। एनआईटी त्रिचरापल्ली से सिविल सर्विस में आने के बाद उनकी प्रथम नियुक्ति बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के रूप में देवरिया और डीएम के रूप में जनपद औरैया, सुल्तानपुर, एवं सोनभद्र में तैनात रहे हैं। शासन में दुग्ध विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास तथा आयुक्त नगर निगम अयोध्या के पदों पर तैनात रहे हैं। इसके बाद वाराणसी में डीएम के पद पर उनकी पहली तैनाती है।