fbpx
चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : मरीजों के बेड पर कुत्ता सोने के मामले में पीएचसी प्रभारी का तबादला, वार्डब्वाय व चौकीदार निलंबित

चंदौली। शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बेड पर कुत्ता सोने के मामले को शासन-प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में सीएमओ डा. वाईके राय ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हीरालाल सिंह का जिला अस्पताल में स्थानांतरण किया है। वहीं वार्ड ब्वाय व चौकीदार को निलंबित कर दिया है। इससे विभाग में खलबली मची है।

 

पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अस्पताल की गैलरी में मरीज के बेड पर कुत्ता सोया हुआ दिख रहा था। इसको लेकर विभाग की काफी किरकिरी हुई। यहां तक कि मामला शासन तक पहुंच गया। इस पर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए सीएमओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर सीएम व अपर चिकित्सा व स्वास्थ्य निदेशक वाराणसी मंडल अंशु सिंह ने अस्पताल में जाकर जांच की। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों से बात कर जानकारी ली। मामला सही होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं वार्ड ब्वाय हरिद्वार व स्वीपर कम चौकीदार साजन को निलंबित कर दिया गया। फार्मासिस्ट सरवन को इलिया पीएचसी व डा. नीलेश कुमार का कटवा माफी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरण किया गया है। एक साथ व्यापक पैमाने पर हुई कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है।

Back to top button