fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

गाजीपुर में सिपाही के बाद उसकी प्रेमिका भी हत्या, अजब प्रेम की गजब कहानी

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी अजय यादव की हत्या के एक दिन बाद मंगलवार को उसकी प्रेमिका इचवल निवासी 23 वर्षीय सोनाली सिंह उर्फ सानिया की भी गोलीमार कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के समीप सरसों के खेत से बरामद किया गया। युवती के सिर में गोली मारी गई थी। शव के पास मृतक सिपाही अजय का चप्पल और टूटी चूड़ियां मिलीं। एसओजी और पुलिस टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। मामले के तार आनर किलिंग से जुड़ गए हैं। युवती के परिजनों पर दोनों की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस परिवारीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ओपी सिंह ने सानियां के पूरे घर की तलाशी ली।

मृतका सोनाली की फाइल फोटो

अजब प्रेम की गजब कहानी
पुलिसकर्मी अजय और सानिया बचपन से एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों पड़ोसी गांव के रहने वाले थे। स्कूल समय में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा। लेकिन युवती के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बहरहाल अजय जब पुलिस में भर्ती हुआ इसके बाद दोनों ने 2018 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। सोमवार की भोर में अजय के मोबाइल पर सानिया का मैसेज आया कि तुरंत मिलने आओ नहीं तो हम मर जाएंगे। मैजेस पढ़ते ही अजय भागा-भागा मौके पर पहुंचा। आरोप है कि युवती के परिजनों ने अजय और सानिया की जमकर पिटाई की और अजय के सिर में गोली मारकर रामपुर गांव के पास फेंक दिया। इसके बाद सानिया की को भी गोलीमार दी और घर के पास ही सरसों से खेत में शव को दफन कर दिया। सानिया कै मैसेज और काल डिटेल्स के सहारे पुलिस युवती के घर पहुंची और पूछताछ के आधार पर खेत से युवती का शव बरामद किया।

Leave a Reply

Back to top button