fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः चालान कटने से नाराज, किन्नरों ने सड़क पर किया नंगा नाच, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया पीछा

चंदौली। किन्नरों ने तो हद ही कर दी। रविवार को मुगलसराय में सपा कार्यालय के पास पुलिस पिकेट के सामने अर्ध नग्न होकर हंगामा किया। दरअसल किन्नर यातायात पुलिस द्वारा साथी किन्नर की स्कूटी का एक हजार रुपये का चालान काटे जाने से खासे नाराज थे। अंत में पुलिस ने चालान की राशि खुद जमा करने का भरोसा दिलाकर किसी तरह अपनी गरदन बचाई।
आलमपुर निवासी किन्नर की स्कूटी का यातायात पुलिस ने वीआईपी गेट के समीप चालान कर दिया। जानकारी होते ही एक दर्जन किन्नर यातायात पुलिस पिकेट के पास पहुंचे और अर्ध नग्न होकर हंगामा शुरू कर दिया। किन्नरों का ड्रामा देखने को भीड़ जमा हो गई। हालांकि महिलाओं के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई। किन्नरों की हरकत देख पुलिसकर्मी भी सकपका गए और इधर-उधर खिसकने लगे। बहरहाल कुछ पुलिसकर्मियों ने चालान की राशि खुद अपनी जेब से भरने का आश्वासन देकर किन्नरों से पीछा छुड़ाया।

Back to top button