fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रात भर गरजीं पुलिस और अपराधियों की बंदूकें, चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मी को लगी गोली

चंदौली। रविवार की रात बदमाशों पर भारी पड़ी। चंदौली में ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाले चार कुख्यात इनामिया बदमाशों को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने धर दबोचा। दिलचस्प यह कि एक ही गिरोह के बदमाशों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने पकड़ा। पुलसि ने दो बदमाशों पर 25-25 हजार और एक पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जिले में बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों सहित आए दिन होने वाली लूट और छिनैती की घटनाओं में शामिल थे। इनके पास से तीन पिस्टल, एक तमंचा, लूट के एक लाख 95 हजार रुपये और दो बाइक बरामद हुई। एक पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुआ है।

रात 12 बजे से शुरू हुई मुठभेड़
अपराधियों की सक्रियता की भनक मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच पहली मुठभेड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिल मोड़ के पास हुई। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और तीन अन्य भाग निकले। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। उसकी पहचान पीयूष सिंह निवासी सारनबांधा जमानियां गाजीपुर के रूप में हुई। दूसरी मुठभेड़ सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार के पास हुई। यहां पिट्ठू बैग लेकर पैदल ही भाग रहे बदमाश को पुलिस ने रोका तो उसने भी फायर कर दिया। गोली कोतवाल के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। बदमाश की पहचान कृष्णानंद उर्फ बचवा निवासी कमालपुर थाना धीना के रूप में हुई। इसपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसके बैग से लूट के रुपये बरामद हुए। बदमाशों और पुलिस के बीच तीसरी मुठभेड़ धानापुर थाना क्षेत्र के शहीदगांव के पास तड़के तीन बजे हुई। बलुआ पुलिस की घेराबंदी से बचकर भागे बाइक सवार दो बदमाशों को धानापुर पुलिस ने शहीदगांव के पास घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गोली आरक्षी रूपेश कुमार दुबे के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे भाग न सके। एक बदमाश की पहचान अरूण कुमार उर्फ रुद्र सिंह निवासी सिझुआ थाना रामगढ़ जिला कैमूर बिहार और दूसरा अंकुर उर्फ गोपाल सिंह निवासी बभनियांव थाना धीना का रहने वाला है। अरूण पर 25 हजार और अंकुर पर 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। एसपी अमित कुमार ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीमों को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही बताया कि पकड़े गए बदमाश चंदौली सहित विभिन्न जनपदों में लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। ये पहले बैंकों की रेकी करते और बाद से वहां लूट करते। विरोध करने पर गोली मारने से जरा सा भी नहीं झिझकते थे।

Back to top button