fbpx
क्राइमबलियाराज्य/जिला

नवरात्र के पहले दिन गंगा में डूबे चार दोस्त तीन लापता

बलिया। नवरात्र के पहले दिन गंगा स्नान को गए पांच दोस्तों में चार नहाते समय गहरे पानी में चले गए। दोस्त के चीखने-चिल्लाने पर कुछ युवकों ने दिलेरी दिखाते हुए एक युवक को बचा लिया। लेकिन तीन नदी के पानी में समा गए। घटना की जानकारी होते ही घरों में कोहराम मच गया। दुबहड़ पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश कर रही है। घटना जनेश्वर मिश्र पुल के पास गंगा घाट की है।
घोड़हरा गांव निवासी पांच दोस्त सुबह ही गंगा स्नान को निकल गए। जनेश्वर मिश्र पुल के पास गंगा में नहाने लगे। नहाते समय ध्यान भटका और दीपेंद्र 20, अभिषेक 19, सोनू 24 और विशाल 18 गहरे पानी में चले गए और डूबने गए। साथ गए एक अन्य दोस्त ने चिल्लाना शुरू किया तो कुछ युवकों का ध्यान उस ओर गया। साहस का परिचय देते हुए विशाल को बचा लिया लेकिन सोनू, दीपेंद्र और अभिषेक नदी के पानी में समा गए। घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश कर रही है जबकि एनडीआरएफ की टीम भी तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Back to top button