
चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा लहराएगा। यह कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक आयोजित होगा। इसको सफल बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मातहतों को समय से सारी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
देश के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने व स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराना होगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों के सहयोग से लोगों को प्रेरित किया जाएगा। इसमें ग्राम प्रधानों की मदद की ली जाएगी। लोगों को घर के साथ ही दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उपक्रम आदि पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे। यहां तक कि नलकूपों, समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कंपलेक्स, टोल प्लाजा पुलिस चौकी/थाना को तिरंगा, बैनर, होर्डिंग से सजाया जाएगा। परिवहन की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों व अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर लगाने टोल प्लाजा, चेक प्वाइंटस, इत्यादि पर बैनर स्टैंडी आदि लगवाने सभी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में पैरेन्स टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम की सभी को जानकारी देने, जनपद मुख्यालय में एलईडी वैन के माध्यम से एवं सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, केबल नेटवर्क, स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्लायर वीडियो अपील, रेडियो जिंगल आदि के द्वारा कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में जनपद, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। 1425 आबाद, 204 गैर आबाद, 11 नगरों की 19.5लाख आबादी एवं 3 लाख घरों के सापेक्ष 2.3 लाख घरों पर तिरंगा फहराने व 2.7 लाख ध्वज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी नामित किए गए हैं, जो विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित कराएंगे। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डा. वाईके राय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे समेत विभागीय अधिकारी मौ जूद रहे।