fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पार्किंग में वसूली करने वालों पर एफआईआर, ढूंढ रही जीआरपी

पार्किंग वालों पर लगेगा जुर्माना, रेलवे ने प्रकरण की बैठाई जांच पिक एंड ड्राप करने वाले कार सवार को मारपीट कर घायल करने का मामला पिक एंड ड्राप वाले वाहनों का पार्किंग शुल्क फ्री, फिर भी करते हैं जबरन वसूली घटना के बाद हरकत में आया रेलवे प्रशासन व जीआरपी, कसा शिकंजा

चंदौली, मारपीट, पीडीडीयू जंक्शन
  • पार्किंग वालों पर लगेगा जुर्माना, रेलवे ने प्रकरण की बैठाई जांच पिक एंड ड्राप करने वाले कार सवार को मारपीट कर घायल करने का मामला पिक एंड ड्राप वाले वाहनों का पार्किंग शुल्क फ्री, फिर भी करते हैं जबरन वसूली घटना के बाद हरकत में आया रेलवे प्रशासन व जीआरपी, कसा शिकंजा
  • पार्किंग वालों पर लगेगा जुर्माना, रेलवे ने प्रकरण की बैठाई जांच
  • पिक एंड ड्राप करने वाले कार सवार को मारपीट कर घायल करने का मामला
  • पिक एंड ड्राप वाले वाहनों का पार्किंग शुल्क फ्री, फिर भी करते हैं जबरन वसूली
  • घटना के बाद हरकत में आया रेलवे प्रशासन व जीआरपी, कसा शिकंजा

 

चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन परिसर में रविवार की देर शाम रिश्तेदारों को छोड़ने आए कार सवार के साथ मारपीट का मामला गरमा गया है। कार सवार के साथ मारपीट करने वाले पार्किंग वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को जीआरपी तलाश रही है। ठेकेदार पर भारी-भरकम जुर्माना लगाने की तैयारी है। रेलवे ने प्रकरण की जांच बैठा दी है।

 

शनिवार की देर शाम पहुंचे अंबेडकर नगर सिंगरौली निवासी अभिनंदन तिवारी अपने रिश्तेदार को कार से स्टेशन परिसर में छोड़कर जाने लगे। इस दौरान पार्किंग वसूली करने वाले कर्मचारी पैसा मांगने लगे। इसका विरोध करने पर अभिनंदन तिवारी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिले के भीड़भाड़ वाले जंक्शन परिसर में प्रीमियम पार्किंग वसूली के दौरान मनमानी की जा रही है। वसूली करने वाले कर्मचारी निर्धारित जगह के अलावा एसबीआई शाखा के आसपास भी अवैध वसूली करते हैं। वहीं पिक एंड ड्राप के दौरान वाहन से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्देश है, लेकिन कर्मचारी उनसे भी जबरिया वसूली किया करते हैं। शिकायत के बाद जीआरपी ने घायल कार सवार का मेडिकल कराया। इस दौरान तहरीर के आधार पर रवि, सूरज व निक्कू सहित दो अज्ञात के खिलाफ बलवा करने का मुकदमा दर्ज किया है। जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में शामिल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश कराई जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक व सह जनसूचना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

Back to top button