
चंदौली। पीडीडीयू नगर के सुभाष नगर निवासी 27 वर्षीय युवक ने सोमवार की रात घर के ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पिला रेलवे में कर्मचारी हैैं। परिवार के लोग इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं।
सुभाष नगर निवासी 27 वर्षीय शुभम सिंह बेरोजगार था। कुछ दिन पहले ही उसके एक हाथ में गंभीर चोट लगी थी। सोमवार की रात को ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह परिजन शुभम को जगाने कमरे में गए तो रस्सी के सहारे लटकता शव देखकर सन्न रह गए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों का कहना है कि युवक का एक हाथ खराब था, लिहाजा वह आत्महत्या कैसे कर सकता है।