
चंदौली। जिला पंचायत सदस्य पद के समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद ही सपा में विरोध के स्वर मुखर होने लगे। जहां टिकट को लेकर सहमति नहीं बनी वहां भी पार्टी ने प्रत्याशी उतार दिए। जबकि वरिष्ठ सपा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उन निर्देशों का हवाला दे रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि जहां टिकट को लेकर सहमति नहीं बन रही वहां उम्मीदवार की घोषणा न की जाए। किसी को चुनाव लड़ने से न रोका जाए। बहरहाल धानापुर ब्लाक के सेक्टर तीन से वरिष्ठ सपा नेता और समाजसेवी अंजनी सिंह को टिकट भले नहीं मिला लेकिन पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का साथ जरूर मिल रहा है। पार्टी उम्मीदवार को दरकिनार कर पूर्व विधायक ने अपने पुराने साथी के साथ भव्य जुलूस निकाला और नामांकन में भी शामिल हुए। पूर्व विधायक का कहना है कि सपा जिलाध्यक्ष गलती कर गए। सहमति नहीं बनने पर सेक्टर तीन से किसी को उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहिए था। वहीं अंजनी सिंह का कहना है कि मेरी जीत पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को समर्पित होगी। मैं समाजवादी हूं और हमेशा रहूंगा।
सपा ने धानापुर सेक्टर तीन से सुजीत सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि सपा नेता अंजनी सिंह यहां से अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे थे। टिकट भले ही नहीं मिला लेकिन मंगलवार को पूरी दमदारी के साथ नामांकन किया। सैयदराजा के पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह खुद अंजनी सिंह के साथ नामांकन जुलूस में शामिल हुए और लोगों से समर्थन की अपील की। पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष गलती कर गए। लेकिन मेरा पूरा समर्थन अंजनी सिंह के साथ है। वहीं अंजनी सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि दमखम के साथ चुनाव लडूंगा और मेरी जीत पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को समर्पित होगी।